नमस्कार दोस्तो, आजकल हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करते है। यह क्यूआर एक complicated सी दिखने वाला होता है परंतु इसने हमारे काफी कामों को आसान कर दिया है। हम क्यूआर कोड के अंदर बड़ी बड़ी इन्फॉर्मेशन को स्टोर करके रख सकते है। आज हम आपको QR Code Kya Hota Hai तथा इसका इस्तेमाल कैसे होता है इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करेंग।
आप जिस क्यूआर को स्कैन करके बड़ी से बड़ी जानकारी सेकंड में निकाल सकते है उस QR को किस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है? हम हर जगह लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन करते है तो इससे हमारे मोबाइल को किसी भी तरीके से कंट्रोल में तो नहीं किया जा सकता? इससे जुड़ी सभी जानकारी आर्टिक्ल में मिलने वाली है।
पढ़ें : प्रिंटर क्या है? प्रिंटर कितने प्रकार के होते है तथा इसके उपयोग
QR Code क्या है?
QR Code काफी सारी छोटे छोटे डोट्स, कुछ अक्षर, चित्र के समूह से मिलकर बनी हुई एक सरंचना होती है, जिसके अंदर डिजिटल रूप से कुछ इन्फॉर्मेशन को स्टोर किया जाता है। जिसे किसी स्मार्टफोन के द्वारा यां क्यूआर कोड रीडर की मदद से इसमें स्टोर इन्फॉर्मेशन को पढ़ा जा सकता है।
QR Code एक Square Shape के बॉक्स की तरह होता है, इसके अंदर मोबाइल नंबर, आईडी डिटेल्स और वैबसाइट जैसी काफी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को स्टोर किया जाता है।
पढ़ें : VPN क्या है? वीपीएन कैसे काम करता है और क्यों जरूरी है? जानिए
QR Code Full Form in Hindi
QR Code की Full Form Quick Response Code होता है, यह बार कोड का ही two-dimensional version है।
क्यूआर कोड कैसे काम करता है?
QR Code के काम करने का एक विशेष तरीका होता है। क्यूआर कोड में आपने देखा होगा की उसकी तीनों साइड में बड़े बड़े ब्लॉक/बॉक्स जरूर होते है। इन ब्लॉक की पहचान करके क्यूआर कोड की इन्फॉर्मेशन को decode किया जाता है।
इन क्यूआर कोड में जो ये तीन ब्लॉक होते है, इनहि को क्यूआर रीडर तोड़ने का काम करता है। क्यूआर कोड रीडर इन ब्लॉक को तोड़कर उनका मान चेक करके उसमें स्टोर इन्फॉर्मेशन निकलता है।
पढ़ें : कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कॉल फॉरवर्ड चालू और बंद कैसे करें
क्यूआर कोड कैसे बनाएँ?
आप अपना पर्सनल इन्फॉर्मेशन स्टोर करने के लिए खुद का क्यूआर कोड भी बना सकते है। तो चलिये अपना क्यूआर कोड कैसे बनाएँ और इसमें इन्फॉर्मेशन कैसे डालें।
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर QR Code Generator की किसी Trusted Website पर जाना होगा।
- इसके बाद में आप अपने क्यूआर कोड के अंदर जो भी इन्फॉर्मेशन जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सोश्ल मीडिया अकाउंट डालना चाहते है, उन्हे डाल सकते है।
- इसके बाद आप अपने Personal QR Code को Generate कर सकते है। इसके बाद आप इस QR Code को डाउनलोड करके कहीं भी शेयर कर सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इंटरनेट पर मौजूद किसी भी QR Code Generator Website से अपना QR Code बना सकते है।
पढ़ें : कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं – आसान तरीके
क्यूआर कोड स्कैन कैसे किया जाता है?
आज के समय में आने वाले मोबाइल के कैमरा के अंदर इन बिल्ट क्यूआर कोड स्कैनर आता है। आप अपने मोबाइल के कैमरा से क्यूआर स्कैन नहीं कर पाते है तो आप नीचे दिये तरीके को इस्तेमाल करें।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से किसी भी क्यूआर कोड स्कैन करने वाले एप्प को इन्स्टाल करना है।
- इसके बाद आप जिस भी क्यूआर कोड को स्कैन करना चाहते है उसे उस QR Scanner की मदद से स्कैन कर लें।
जिसके बाद में उस क्यूआर कोड में जो इन्फॉर्मेशन दी गयी है, वह आपको दिखाई दे जाएगी। अगर उसमें किसी वैबसाइट का लिंक स्टोर है तो वह आपको ब्राउज़र के अंदर ओपन होता दिखाई देगा।
पढ़ें : Programming Language क्या है इसका इतिहास और प्रकार
क्यूआर कोड के इस्तेमाल और फायदे क्या है?
QR Code के काफी सारे फायदे है और QR Code का इस्तेमाल भी आजकल हर किसी जगह पर आपको देखने को मिल जाता है, तो चलिये जानते है?
पेमेंट करने के लिए –
नोटबंदी के बाद भारत के अंदर ऑनलाइन पैसे के लेनदेन की बढ़ोतरी एकदम से देखने को मिल। आज छोटी सी सब्जी की दुकान से लेकर आप बड़े बड़े मॉल तक में ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड लगे हुए देख सकते है।
QR Code के इस्तेमाल ने ऑनलाइन पेमेंट के लेनदेन को काफी आसान और समय बचाने बाला बना दिया है। इसकी मदद से आप क्यूआर कोड स्कैन करते ही सारी इन्फॉर्मेशन आ जाती है, और आप बिना किसी अकाउंट नंबर, यूपीआई डिटेल्स डाले बिना डाइरैक्ट पेमेंट कर सकते है।
पढ़ें : कंप्यूटर मेमोरी क्या है? मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
स्टोर प्राइवेट इन्फॉर्मेशन –
बहुत समय पहले बड़ी बड़ी कंपनी के एम्पलॉय की जानकारी उनके गले में डले आईडी कार्ड के अंदर होती थी। जिसमें उनका नाम, नंबर जैसी काफी पर्सनल जानकारी कोई भी देख सकता था।
परंतु QR Code के आने के बाद इन पर्सनल इन्फॉर्मेशन को QR Code में स्टोर कर दिया गया। जिसके बाद इस इन्फॉर्मेशन को QR Code की मदद से Decode करके ही देखा जा सकता है।
पढ़ें : सॉफ्टवेयर क्या है सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है
प्रॉडक्ट की डिटेल्स –
काफी सारी कंपनी अपनी प्रॉडक्ट पर क्यूआर कोड लगाती है, जिनके अंदर उस प्रॉडक्ट की सारी इन्फॉर्मेशन स्टोर होती है। और आप उस प्रॉडक्ट की सत्यता को चेक भी क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकते है।
अकाउंट लॉग इन करने के लिए –
क्यूआर कोड का इस्तेमाल किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए भी किया जाता है। जिसमें आपको डाइरैक्ट लिंक की बजाय क्यूआर कोड से एक्सैस दिया जाता है।
इसके अलावा भी आपने किसी सिनेमा में क्यूआर कोड टीकट पर लगे होते है जिनहे स्कैन करके आपको सीट मिलती है। ऐसे ही काफी सारी जगह पर QR Code का इस्तेमाल होता है।
पढ़ें : RS-CIT क्या है RS-CIT Computer Course कैसे करें?
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ आज QR Code Kya Hota Hai क्यूआर कोड को तैयार कैसे किया जाता है और उसे स्कैन करके इसमें मौजूद इन्फॉर्मेशन का कैसे पता चलता है इसकी सारी जानकारी शेयर की है। आपको यह आर्टिक्ल पढ़कर क्यूआर कोड से जुड़ी सारी बेसिक जानकारी और QR Code का कहाँ कहाँ इस्तेमाल होते है और इसके फायदे क्या क्या है इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
आपको QR Code से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी और आपको आर्टिक्ल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। टेक्नॉलजी और कंप्यूटर से जुड़े आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को बूक्मार्क कर लें।