नमस्कार दोस्तो, आपका कंप्यूटर हो यां स्मार्टफोन उसे चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना हमारा कंप्यूटर और मोबाइल दोनों एक बंद पड़ी मशीन की तरह है। आज हम आपको ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने प्रकार है और इसके क्या क्या कार्य है इसके बारे में चर्चा करेंगे।
पढ़ें : Keyboard क्या है? कीबोर्ड के टाइप और उनकी Keys के कार्य
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
Operating System एक कंप्यूटर के अंदर अलग-अलग प्रोग्राम का एक सेट होता है, जिसके अंदर कंप्यूटर के लिए बहुत सारी मात्रा में इन्सट्रक्शन होती है। इस इन्सट्रक्शन के आधार पर कंप्यूटर को निर्देश मिलते है, और वह इसके आधार पर काम करता है।
Operating System कंप्यूटर के अंदर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के बीच समझस्य बैठाने का काम करता है। यह कंप्यूटर के अंदर लोड होने वाला पहला प्रोग्राम होता है तथा कंप्यूटर के सभी Operations को Manage करता है।
पढ़ें : कंप्यूटर के पार्ट्स तथा उनके कार्य
Operating System का इतिहास
Operating System के इतिहास की बात करें तो सबसे पहले GM-NAA I/O को 1956 के अंदर General Motors के द्वारा International Business Machine 705 यां IBM 705 के लिए तैयार किया गया था। इसके बाद में आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम एटलस सुपरवाइजर को तैयार किया गया जिसे Atlas Super Computer में इस्तेमाल किया गया था।
एटलस सुपरवाइजर को ही पहला Virtual Memory वाला ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है। इसके बाद में जिस प्रकार से कंप्यूटर का विकास होता गया वैसे वैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर भी जरूरत के हिसाब से बदलाव आने शुरू हुए।
पढ़ें : ओएसआई मॉडल और इसकी 7 लेयर के बारे में
ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने प्रकार है?
कंप्यूटर के अंदर होने वाले अलग अलग प्रकार के काम, अलग अलग टास्क को पूरे करने के काफी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम बने है। Operating System को मुख्य रूप से 8 भागो में बांटा गया है।
- Batch Processing Operating System
- Time Sharing Operating System
- Distributed Operating System
- Multiprocessing Operating System
- Network Operating System
- Real Time Operating System
- Mobile Operating System
पढ़ें : E-mail क्या है? ईमेल कैसे काम करता है
Batch Processing Operating System
इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल पहले मेनफ्रेम कंप्यूटर में होता था। इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम Bulk में Data Process करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है। यह सिमिलर प्रकार के डाटा को एक Batch के अंदर सिलैक्ट करके कार्य करता है।
Batch Processing Operating System Offline काम करता है।
पढ़ें : RS-CIT क्या है RS-CIT Computer Course कैसे करें
Time Sharing Operating System
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर यूजर की संख्या काफी ज्यादा होती है तथा उतने ज्यादा Resource नहीं होते है तो Time Sharing की जाती है। इसके अंदर Multiple Users एक साथ में काम करते है तो Time Sharing Operating System का इस्तेमाल होता है।
पढ़ें : Computer Network क्या है? Types of Network in Hindi
Distributed Operating System
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर एक टास्क का कंप्लीट होना दूसरे पर depend करता है। इसके अंदर अनेक प्रकार के सिस्टम होते है जो एक प्रकार के Network की तरह ही काम करते है।
पढ़ें : कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है
Multiprocessing Operating System
इसके अंदर अनेक प्रकार के Multiple Processor मिलकर काम करते है। इसका इस्तेमाल नॉर्मल यूजर नहीं करते है क्योंकि इसकी प्रोसेसिंग बहुत तेज होती है, इतना डाटा प्रॉसेस नहीं कर पाता है। इसकी स्पीड बहुत तेज होती है और यह काम को अलग अलग छोटे छोटे टास्क के अंदर कंप्लीट करके पूरा करता है।
पढ़ें : Programming Language क्या है इसका इतिहास और प्रकार
Network Operating System
Network Operating System के अंदर काफी सारे कंप्यूटर मिलकर एक नेटवर्क का निर्माण करते है और प्राइवेट नेटवर्क की तरह से काम करते है। इसके अंदर जुड़े सारे नेटवर्क के कंप्यूटर आपस में डाटा को शेयर कर पाते है।
पढ़ें : कंप्यूटर की पीढ़ियाँ
Real Time Operating System
Real Time के अंदर डाटा को ऑपरेट करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है।
पढ़ें : कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन कौन से है
Mobile Operating System
आपके मोबाइल के अंदर जो ऑपरेटिंग सिस्टम काम करते है उन्हे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है। इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टबलेट में किया जाता है।
मोबाइल के अंदर मुख्य रूप से गूगल का आंड्रोइड, Apple Company का IOS जैसे प्रमुख Mobile Operating System है। इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम कम बैटरि consume करते है तथा इनकी पावर भी नॉर्मल होती है।
तो दोस्तो हमने आपको मुख्य रूप से जो Operating System के सभी अलग अलग प्रकार है, उनकी जानकारी शेयर कर दी है।
पढ़ें : Topology Kya Hai? टॉपोलॉजी के कितने प्रकार है?
Operating System के प्रमुख कार्य क्या है?
कंप्यूटर बाइनरि नंबर को समझता है, इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर के द्वारा दिये गए निर्देश को बड़ी आसानी से कन्वर्ट करके उन्हे Binary Number के हिसाब से चेंज कर देते है।
Operating System का काम यूजर और सॉफ्टवेयर के बीच में Medium का काम होता है।
पढ़ें : एमएस ऑफिस क्या है? माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस से जुड़ी जानकारी
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम कौनसे है?
वैसे तो अलग अलग प्रकार के ऑपरेटिंग स्यटेम आए परंतु उनमें से ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाये। हम आपको कुछ सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताते है।
Window OS
हम जिन भी ज़्यादातर कंप्यूटर लैपटॉप पीसी के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है वह Window ही होता है। Window OS को Microsoft के द्वारा तैयार किया गया था जो आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है।
Mac OS
Apple अपने PC के अंदर Mac OS का इस्तेमाल करता है। यह Apple के द्वारा तैयार किया गया अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है।
पढ़ें : मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें – आसान तरीके
Android OS
गूगल ने स्मार्टफोन के लिए एक Open Source Operating System तैयार किया। जिसे अधिकतर स्मार्टफोन कंपनी इस्तेमाल करती है।
IOS
Apple Company का अपना पर्सनल Operating System है जिसे Apple के Smartphone के अंदर इस्तेमाल किया जाता है।
पढ़ें : सॉफ्टवेयर क्या है सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है
निष्कर्ष
दोस्तो मैंने आपके साथ में यहाँ डिटेल्स के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी सारी जानकारी शेयर कर दी है। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आप ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी प्रकार और उसका इस्तेमाल किन किन सिस्टम में होता है इसके बारे में जान जाएंगे।
Operating System के बिना हमारा कंप्यूटर यां स्मार्टफोन किसी भी काम का नहीं है क्योंकि Operating System के द्वारा ही एक इंटरफ़ेस दिया जाता है जिस पर यह काम करता है। अगर आपको कंप्यूटर से जुड़े आर्टिक्ल पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को बूक्मार्क कर लें
पढ़ें : कंप्यूटर मेमोरी क्या है? मेमोरी कितने प्रकार की होती है?