नमस्कार दोस्तो, हर किसी को घर चलाने के लिए जॉब की जरूरत होती है। हम अलग अलग जगह पर जॉब के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले हमसे वहाँ पर Resume मांगा जाता है। बहुत से लोगों को तो रिज्यूमे क्या होता है और इसमें क्या क्या डिटेल्स होती है इसकी जानकारी नहीं होती है।
यहाँ हम आपको resume kaise banaye और इसके अंदर हमें अपनी डिटेल्स, क्वॉलिफ़िकेशन, कांटैक्ट क्या क्या डालना होता है इसके बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में शेयर कर देंगे। इसके अलावा आपके साथ में 2-3 Resume Sample भी देंगे जिनमें एडिटिंग करके आप अपना Resume Create कर पाएंगे।
पढ़ें : इंटरनेट से 50KB का फोटो कैसे बनाएँ? आसान तरीका
Resume Kya Hai?
Resume एक ऐसा डॉकयुमेंट होता है जिसके अंदर Candidate की अपनी कांटैक्ट डिटेल्स, क्वॉलिफ़िकेशन डिटेल्स, उसका एक्सपिरियन्स, उसके कौसने प्रॉफेश्नल कोर्स किए है ये सारी जानकारी होती है। जिसका इस्तेमाल जॉब के लिए अप्लाई करते समय किया जाता है। ताकि सामने वाले के पास में resume के जरिये हमारी सारी जानकारी पहुँच जाए।
Resume में जानकारी देने के बाद उस जॉब की Requirement के हिसाब से हमें आगे के प्रोसैस के लिए बुलाना आसान होता है। अगर हमारा इंटरव्यू हो तो कैंडिडैट की सारी जानकारी उनके पास पहले से हो।
पढ़ें : मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें
मोबाइल से ऑनलाइन रिज्यूमे कैसे बनाएँ – सिर्फ 2 मिनट में
आप अपने मोबाइल के अंदर किसी वैबसाइट यां एप्प को इन्स्टाल करके Resume Create कर सकते है तो चलिये दोनों की मदद से होने वाले प्रोसैस को समझते है।
Professional Resume Builder App से रिज्यूमे बनाएँ
अपने आंड्रोइड मोबाइल में एप्प इन्स्टाल करके Resume बनाने के लिए Professional Resume Builder बहुत शानदार एप्प है। तो चलिये इससे Resume कैसे बनेगा जानते है?
App Install करके Open करें
आपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Professional Resume Builder App Install करना है। इन्स्टाल करके आप इस एप्प को ओपन करेंगे तो आपके नीचे Plus के Button पर क्लिक कर देना है।
Personal Details में अपनी जानकारी डालें
आपको यहाँ अलग अलग Personal Details, Education, Experience जैसे काफी सारे सेक्शन मिलते है। सबसे पहले आपने Personal Details पर क्लिक करें।
अपनी डिटेल्स डालें
अब यहाँ आप अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो और इसके अलावा भी कुछ ऑप्शन डिटेल्स डालना चाहे तो डाल सकते है और ऊपर राइट साइड में टॉप पर Right के निशान पर क्लिक कर दें।
Education Details डालें
इसके बाद आप एडुकेशन वाले सेक्शन के अंदर जाकर अपनी एडुकेशन में क्या क्वॉलिफ़िकेशन है वे सभी डाल सकते है। आप अपनी 10th, 12th, Graduation की सारी डिटेल्स डालकर राइट पर क्लिक कर दें।
Experience बताएं
Experience के सेक्शन में आपको पहले कहीं जॉब का Experience है तो उसे डाल सकते है। आप फ्रेशर है तो आप अपने एक्सपिरियन्स वाले Colum को खाली रख सकते है।
Skills Details भरें
आपको Typing, Video Editing यां Graphics Design जैसे अपने जॉब के According कोई भी Skills है, उसे भी यहाँ अपने Skills के सेक्शन में भर दें।
Reference भी डालें
आपको जॉब के लिए कहीं से Reference मिला है, यां फिर कुछ Objective डालना है तो इसमें से अलग अलग ऑप्शन सिलैक्ट करके भर सकते है।
इसके अलावा आप अपनी कोई Hobby, Activities, Interest के बारे में डिटेल्स देना चाहते है तो Add More Section पर क्लिक करके भर सकते है।
View CV पर क्लिक करें
राइट साइड में Top पर View CV पर क्लिक करके अलग अलग Resume के Sample में से अपने Resume के लिए Sample Select कर लें।
Resume Download करें
ये सारी डिटेल्स भरकर और Template Select करने के बाद आप आप अपने बने हुए Resume को देख सकते है और उसे नीचे Export के Button पर क्लिक करके डाउनलोड, प्रिंट कर सकते है यां इसे यही से शेयर भी कर सकते है।
तो दोस्तो हमने स्टेप बाय स्टेप सारी डिटेल्स डालकर अपना resume बना लिया है। अब इसका इस्तेमाल आप जहां चाहो वहाँ कर सकते हो।
पढ़ें : कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं
निष्कर्ष
दोस्तो मैंने आपके साथ अपने मोबाइल में Resume Build करने वाले App को इन्स्टाल करके बड़ी आसानी से Resume बनाने के प्रोसैस को बता दिया है। आप अपनी जॉब के लिए यां University में पढ़ाई के लिए इस स्टेप को फॉलो करते हुए अपने लिए एक बढ़िया रेस्यूम बना सकते है।
इसके साथ में मैं आपको 2 Resume के Word Format में Sample दे रहा हूँ, जिनमें आप दी हुई डिटेल्स की जगह अपनी डिटेल्स डालकर अपना resume बना पाएंगे।
पढ़ें : मोबाइल से फोटो एडिट करने वाले एप्प – 10 फ्री आंड्रोइड एप्प