कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं – आसान तरीके

नमस्कार दोस्तो, आज के समय में हर कोई अपना नया कंप्यूटर यां लैपटॉप खरीदने के बाद उसमें इंटरनेट कनैक्ट करने की सोचता है। काफी सारे लोगों को कंप्यूटर का ज्यादा नॉलेज नहीं होता है, उन्हे लैपटॉप में इंटरनेट चलाना नहीं नहीं आता है। ऐसे में आज हम आपको अपने कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चला ( Laptop me internet kaise chalaye ) सकते है इसके बारे में बताने वाला हूँ।

यहाँ आपको अपने मोबाइल की मदद से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के 3 तरीके बताने वाला हूँ। जिनसे आप बड़ी आसानी से अपने लैपटॉप में इंटरनेट कनैक्ट करके आसानी से Web Surfing कर पाएंगे।

पढ़ें : मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें

कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए क्या क्या चाहिए?

आप अपने कंप्यूटर यां लैपटॉप के अंदर इंटरनेट चलाना चाहते है तो आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिसमें हॉटस्पॉट ऑन हो रहा हो तथा उसमें इंटरनेट कनैक्शन हो। इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में Wifi की मदद से इंटरनेट चलाएँगे तो Wifi Driver होना चाहिए।

इसके अलावा यूएसबी की मदद से इंटरनेट चलाने के लिए आपके मोबाइल में जो चार्जिंग वाली केबल होती है उसका इस्तेमाल आप कर सकते है।

पढ़ें : Keyboard क्या है? कीबोर्ड के टाइप और उनकी Keys के कार्य

कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के तरीके

आप अपने लैपटॉप के अंदर मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन करके, मोबाइल को USB Tethering की मदद से लैपटॉप से कनैक्ट करके आसानी से इंटरनेट चला सकते है।

Wifi की मदद से लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं

Wifi सबसे बढ़िया तरीका है जिसमें आप अपने मोबाइल से आसानी से कनैक्ट करके हाइ स्पीड में इंटरनेट चला सकते है।

सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर सेटिंग में जाकर Portable Hotspot को ऑन करना है।

इसके बाद आपने अपने लैपटॉप के अंदर जाकर राइट साइड में बॉटम पर क्लिक करना है, जहां आपको Wifi को ऑन कर लेना है।

on wifi in laptop

आपने इसके बाद अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन किया है उस पर क्लिक करके पासवर्ड डाल दें और कनैक्ट पर क्लिक कर दें।

Connect wifi connection

इसके बाद आपके मोबाइल के हॉटस्पॉट से इंटरनेट आपके लैपटॉप में चलने लग जाएगा। इस प्रकार आप Wifi की मदद से अपने मोबाइल के इंटरनेट को अच्छी स्पीड के साथ लैपटॉप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

पढ़ें : कंप्यूटर के पार्ट्स तथा उनके कार्य

USB की मदद से इंटरनेट चलाएं –

काफी बार हमारे लैपटॉप यां कंप्यूटर में Wifi का Driver नहीं होता है तो ऐसे में लैपटॉप में Wifi Connect नहीं होता है। ऐसे में आप अपने लैपटॉप को मोबाइल के साथ USB Cable की मदद से Connect करके इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे पहले आपने अपने मोबाइल को USB Cable के साथ में लैपटाप के साथ कनैक्ट करना है। जिसके बाद आपके मोबाइल की ऊपर नोटिफ़िकेशन के अंदर Device Connected by USB का ऑप्शन आता है।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल के अंदर Portable Hotspot वाले ऑप्शन के अंदर जाकर USB Tethering का ऑप्शन ढूँढना है और उसे ऑन कर देना है।

Select USB Tethering option

इसके बाद आपके मोबाइल का इंटरनेट केबल की मदद से लैपटाप के अंदर चलना शुरू हो जाता है।

Internet Connected with USB Cable

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इंटरनेट अपने कंप्यूटर में चला सकते है। परंतु केबल की मदद से आप इंटरनेट इसटेमाल करते है तो इसकी स्पीड कम आती है। इस तरीके का इस्तेमाल आप Wifi अपने System में न चल रहा हो तो कर सकते है।

पढ़ें : ओएसआई मॉडल और इसकी 7 लेयर के बारे में

निष्कर्ष –

दोस्तो मैंने आपको अपने कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करके 2 तरीके बता दिये है। जिसमें आप बिना किसी जियो फाई यां डोंगल के अपने लैपटॉप में इंटरनेट चला पाएंगे। इसके अलावा आप आजकल मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करके भी ब्लुटूथ से आसानी से इंटरनेट मोबाइल से लैपटॉप में शेयर कर सकते है।

अगर आप भी मेरे बताए तरीकों से अपने लैपटॉप में इंटरनेट चलाना सीख गए है तो इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें।

पढ़ें : सॉफ्टवेयर क्या है सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है

पवन सिंह शेखावत
पवन सिंह शेखावत

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम पवन सिंह है, मैंने कंप्यूटर साइन्स के अंदर अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की है। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर के बारे में जानने की काफी ज्यादा दिलचस्पी है, जिस कारण मैंने इस ब्लॉग को बनाया है जिसमें आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको मेरे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें।

Articles: 26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *