कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कॉल फॉरवर्ड चालू और बंद कैसे करें जानें

नमस्कार दोस्तो, जैसे जैसे टेक्नॉलजी का  विकास हो रहा है वैसे वैसे हमारे स्मार्टफोन के अंदर भी हर रोज अलग अलग फीचर आ रहें है। ये फीचर आपके काफी काम के हो सकते है अगर आपको सही से इस्तेमाल आता है। ऐसा ही एक फीचर हमारे मोबाइल के अंदर Call Forward यां Call Divert करने का ऑप्शन होता है जिसकी ज़्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको अपने मोबाइल में आप Call Forward Kaise Kare इसके बारे में बताएँगे।

साथ ही आपके मोबाइल में अगर पहले से कॉल डायवर्ट एनेब्ल है तो आप कैसे चेक कर सकते है? चेक करने के बाद आप आपके नंबर पर कॉल डायवर्ट हो रही है तो कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें इसकी डिटेल्स में जानकारी देंगे।

पढ़ें : Online Mobile se Resume Kaise Banaye – सिर्फ 5 मिनट में

कॉल फॉरवर्ड क्या होता है

Call Forward यां Call Divert हमारे मोबाइल के अंदर एक ऐसा फीचर होता है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने एक सिम पर आने वाली कॉल को किसी दूसरी सिम पर ट्रान्सफर कर सकते है।

एक सिम से दूसरे सिम पर कॉल को फॉरवर्ड यां डाइवर्ट करने के फीचर को ही कॉल फॉरवर्ड कहा जाता है। जिसका इस्तेमाल अपनी कॉल को किसी पर्सनल पर रिसीव करने के लिए किया जाता है।

पढ़ें : इंटरनेट से 50KB का फोटो कैसे बनाएँ?

कॉल फॉरवर्ड ऑन कैसे करें?

कॉल फॉरवर्ड को चालू करने और बंद करने के लिए अलग अलग ऑप्शन होते है। आप USSD Code की मदद से अपने मोबाइल की सेटिंग में से इसे ऑन यां ऑफ कर सकते है तो चलिये जानते है?

मोबाइल की सेटिंग से कॉल फॉरवर्ड ऑन करना

आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्ड करने के फीचर को Enable और Disabale कर सकते है।

मोबाइल सेटिंग में जाएँ

Search Call Forward in Mobile setting

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर सेटिंग के अंदर जाएँ और वहाँ पर Search के अंदर Call Forward लिखकर सर्च करें।

Call Forwarding में जाएँ

आपके सामने कॉल फॉरवर्ड का सर्च करने के बाद जो ऑप्शन आता है उसे क्लिक करके Open कर लेना है।

Sim Select करें

select sim for call forwarding

आपके मोबाइल में दो सिम है तो आपके सामने अलग अलग सिम आ जाएगी, आप उस सिम को सिलैक्ट करें जिसमे कॉल फॉरवर्ड को आपने ऑन करना है।

Voice अथवा Video Call सिलैक्ट करें

select voice or video call forward option

यहाँ आपको वॉइस कॉल को फॉरवर्ड करना है यां विडियो कॉल को फॉरवर्ड करना है उसे सिलैक्ट कर लें। मैं वॉइस वाला ऑप्शन सिलैक्ट करता हूँ।

अपने हिसाब से ऑप्शन सिलैक्ट करें

select option for your choice call forward

आपको कॉल फॉरवर्ड करने के लिए 4 ऑप्शन मिलते है की आप Always Call Forward करनी है, Busy हो तब कॉल फॉरवर्ड करनी है यां फिर Unreachable, Unanswered हो तब अपनी कॉल को फॉरवर्ड करना है। मैं Always Forward पर क्लिक करता हूँ।

फॉरवर्ड के नंबर डालें

Turn on call forward

आप जिस दूसरी किसी सिम पर इस सिम की कॉल फॉरवर्ड करनी है उसके नंबर को डाल दें। आपण नंबर को डालकर Turn On पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपके दिये गए नंबर पर आपकी कॉल फॉरवर्ड हो जाएगी। अब आपने यहाँ जो नंबर दिये हुए है हमेशा कॉल उसी नंबर पर आणि शुरू हो जाएगी।

पढ़ें : मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें

USSD Code से कॉल फॉरवर्ड कैसे करें

इसके अलावा आपके पास में Keypad Mobile है? तो आप अलग अलग सिम के लिए कॉल फॉरवर्ड करने के USSD Code है, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी कॉल फॉरवर्ड चालू यां बंद कर सकते है तो चलिये जानते है।

जियो सिम में कॉल फॉरवर्ड ऑन ऑफ के कोड

  • सभी इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आप Dialler में *401*<10 digit number> डाल दें
  • Busy Calls को फॉरवर्ड करने के लिए आप Dialler में *405*<10 digit number> डालकर डायल कर दें।
  • Non Answerable कॉल के लिए आप *403*<10 digit number> डालकर कॉल फॉरवर्डिंग चालू कर सकते है।
  • Unreachable Call को फॉरवर्ड करने के लिए आप *409*<10 digit number> डालकर कर सकते है।

पढ़ें : कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं

एयरटेल में कॉल फॉरवर्ड करने के USSD Code क्या है?

  • Airtel के अंदर आप सभी इनकमिंग कॉल को **21*<10 digit number># से फॉरवर्ड कर सकते है।
  • **67*<10 digit mobile number>* का इस्तेमाल करके आप Busy Call पर कॉल फॉरवरर्डिंग लगा सकते है।
  • Unreachable Call को **62*<10 digit number>* से आप फॉरवर्ड कर सकते है।
  • Non Answerable Call के लिए आप **61*<10 digit number>*# Code का इस्तेमाल कर सकते है।

पढ़ें : Keyboard क्या है? कीबोर्ड के टाइप और उनकी Keys के कार्य

कॉल फॉरवरर्डिंग को बंद कैसे करें? डिटेल्स जानकारी

अब अगर आपके मोबाइल पर पहले से कॉल फॉरवर्ड लगी हुई है, यां आप अपनी कॉल फॉरवर्डिंग को अब किसी वजह से बंद करना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें।

  • जियो सिम में आप *413 की मदद से अपने फोन पर लगी सभी इनकमिंग कॉल की कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते है।
  • ##21# का इस्तेमाल आप एयरटेल सिम के अंदर एक्टिव कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

पढ़ें : OSI Model in Hindi – ओएसआई मॉडल और इसकी 7 लेयर

मोबाइल की सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें?

इसके लिए आप कॉल फॉरवर्ड करने के लिए जो स्टेप फॉलो किए वे सभी स्टेप को फॉलो करें। आप लास्ट स्टेप में जाने के बाद देखेंगे की वहाँ पर Cancel, Turn Off, Update के तीन ऑप्शन आते है। आप Turn Off पर क्लिक करके अपनी कॉल फॉरवर्ड को बंद कर सकते है।

turn off call forwarding in mobile phone

इस प्रकार आप USSD Code की मदद से और आंड्रोइड मोबाइल में सेटिंग के अंदर जाकर आप अपनी कॉल फॉरवर्ड को बड़ी आसानी से बंद कर सकते है।

पढ़ें : E-mail क्या है? ईमेल कैसे काम करता है जानिए

निष्कर्ष –

दोस्तो आज के आर्टिक्ल के अंदर आपको कॉल फॉरवर्डिंग होता क्या है? कॉल फॉरवर्ड को आप अपने मोबाइल में अपनी जरूरत के हिसाब से कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसकी जानकारी मिल गयी होगी। आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में कॉल फॉरवर्ड के फीचर को ऑन ऑफ करना सीख गए होंगे।

अगर आपको कॉल फॉरवर्ड करने से जुड़ी जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें और ऐसे ही आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को bookmark करना न भूलें।

पढ़ें : RS-CIT क्या है RS-CIT Computer Course कैसे करें?

पवन सिंह शेखावत
पवन सिंह शेखावत

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम पवन सिंह है, मैंने कंप्यूटर साइन्स के अंदर अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की है। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर के बारे में जानने की काफी ज्यादा दिलचस्पी है, जिस कारण मैंने इस ब्लॉग को बनाया है जिसमें आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको मेरे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें।

Articles: 26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *