ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं – ब्लॉगिंग से कमाने के 10 तरीके

नमस्कार दोस्तो, आज के समय में काफी सारे लोग जॉब की बजाय घर बैठे बैठे ब्लॉगिंग करना यां यूट्यूब चैनल चलाना पसंद करते है। ब्लॉगिंग और यूट्यूब में आप मेहनत करते है तो आपको इसके अंदर पैसा भी काफी अच्छा मिलता है। काफी सारे ऐसे ब्लॉगर है जिनके ब्लॉग पर ट्रेफिक अच्छा होने के बाद भी वे ज्यादा पैसा नहीं कमा पा रहे है। आज हम आपको Blog se Paise Kaise Kamaye इसके 10 तरीके बताएँगे।

ऐसे में आज मैं आपके साथ में कुछ ऐसे तरीके शेयर करने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के ट्रेफिक को अलग अलग तरीकों से मोनेटाईज़ करके कमाई कर सकेंगे। अगर आपके पास कोई ब्लॉग नहीं है और आप ब्लॉग शुरू करने का सोच रहे है तो ये ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

पढ़ें : कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? कॉल फॉरवर्ड चालू और बंद कैसे करें

ब्लॉगिंग क्या है?

आप में से अधिकतर लोग कभी न कभी गूगल पर कुछ न कुछ तो सर्च किया होगा। आप गूगल पर जो कंटैंट को सर्च करते है उस कंटैंट को लिखकर पब्लिश करने के काम को ब्लॉगिंग कहते है। इस कंटैंट को पब्लिश करने वाले कंटैंट क्रिएटर को ब्लॉगर कहा जाता है।

यूट्यूब पर जिस तरीके से विडियो कंटैंट को डाला जाता है उसी प्रकार से पढ़ने के लिए जो टेक्स्ट कंटैंट डाला जाता है उस कंटैंट को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 तरीके कौनसे है? जानिए

आप अपने ब्लॉग को तैयार करके उस पर आर्टिक्ल डालते है, सही तरीके से एसईओ करते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाता है। जिसके बाद आप इस ट्रेफिक को अलग अलग तरीकों से monetise करके कमाई कर सकते है।

हम आपको यहाँ पर 10 सबसे बेस्ट तरीके बताने वाले है, जिनसे आप अपने ब्लॉग पर आने वाले Traffic को पैसों में कन्वर्ट कर सकते है।

  • गूगल एडसेंस से
  • Ezoic Add Network से
  • MGid की एड्स लगाकर
  • Taboola Ads के इस्तेमाल से
  • गेस्ट पोस्ट करके ब्लॉगिंग से कमाएं
  • बैकलिंक देकर ब्लॉग से कमाई करें
  • एप्प रेफरल से कमाएं
  • Review Post लिखकर ब्लॉग से कमाएं
  • Affiliate marketing से
  • कोर्स और ई-बूक से कमाएं

गूगल एडसेंस से

अगर आपने ब्लॉगिंग की शुरुआत की है यां फिर आप हिन्दी भाषा में अपने ब्लॉग पर काम कर रहे है? तो आपके लिए गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया रहेगा। गूगल आपके कंटैंट पर आने वाले ट्रेफिक को एड की मदद से monetize करने का ऑप्शन देता है।

जब आप ब्लॉग पर कुछ समय तक रेगुलर आर्टिक्ल डालते है और उनका ऑन पेज एसईओ तथा ऑफ पेज एसईओ करते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक आना शुरू हो जाता है।

जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 unique article हो जाएँ तथा डोमैन 3 महीने तक पुराना हो जाए तो आप गूगल एडसेंस की पॉलिसी को ध्यान से पढ़कर उन्हे फॉलो करते हुए अपने ब्लॉग को एडसेंस approve के लिए डाल सकते है।

आपके ब्लॉग का कंटैंट गूगल एडसेंस की पॉलिसी को फॉलो करता है और अपना खुद का Unique Content है तो गूगल आपको एडसेंस का अप्रूव दे देगा।

एडसेंस अप्रूव लेने के बाद आप एडसेंस की एड को अपने ब्लॉग के आर्टिक्ल के अंदर लगा सकते है। इसके बाद आपके ब्लॉग पर यूजर कंटैंट पढ़ने के लिए आएंगे तो गूगल उनके इंटरेस्ट के हिसाब से उन्हे Advertisement दिखाएगा।

इस Advertisement को दिखने के बदले गूगल को कंपनी की तरफ से पैसा मिलता है जिसका कुछ हिस्सा गूगल खुद रखेगा और कुछ हिस्सा आपको देगा। गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके आप अच्छी कमाई तभी कर सकते है जब आपके ब्लॉग पर 400 से 500 का ट्रेफिक कम से कम हो।

गूगल एडसेंस मीडियम और लो ट्रेफिक वाली हिन्दी वैबसाइट के लिए सबसे बढ़िया सोर्स है। ज़्यादातर हिन्दी ब्लॉग की कमाई गूगल एडसेंस से ही होती है।

Ezoic Add Network से

Ezoic भी एक बढ़िया Add Network है, जिसका इस्तेमाल आप गूगल एडसेंस के साथ में करके अपने ब्लॉग की कमाई को बढ़ा सकते है। इसके अंदर आपको गूगल एडसेंस की Ads के मुक़ाबले आपको CPC ज्यादा देखने को मिलती है।

इसमें आपको अलग अलग प्लैटफ़ार्म की एड्स मिलती है और जो Advertisement Platform ज्यादा पैसा देता है उसकी Ads लगा दी जाती है।

Ezoic का इस्तेमाल अगर आप English Language के Content में इस्तेमाल करते है तो आप उसमें होने वाली कमाई में काफी ज्यादा फर्क देखेंगे।

Ezoic की Ads आपको अपने ब्लॉग पर प्लेस करनी है तो कम से कम हर महीने 10 हजार Visitor का होना जरूरी है। इसके साथ में आपकी होस्टिंग अच्छी होनी चाहिए क्योंकि Ezoic की Ad काफी ज्यादा Heavy होती है।

जहां हिन्दी ब्लॉग पर 1000 से 1500 तक के ट्रेफिक में आप गूगल एडसेंस की Ad लगाकर 4-5 डॉलर कमाते है वहीं Google AdSense के साथ साथ Ezoic की Ads को Place करके उसे 8 से 9 डॉलर तक आराम से कर सकते  है।

वहीं यह कमाई का फर्क English Blog पर और भी ज्यादा होता है। Ezoic एक Artificial Intelligenceपर काम करता है और जहां यूजर के सबसे ज्यादा Interaction रहता है वहाँ पर Ads को Place करता है।

MGid की एड्स लगाकर

आपका कोई News Website Blog है यां फिर कोई जॉब वैबसाइट है जिसका ट्रेफिक रोजाना 3000 से ज्यादा यां महीने का 90 हजार से ज्यादा visitor आते है। तो आप अपने ब्लॉग को MGid की Ads के लिए Approve करवा सकते है।

MGid का इस्तेमाल High Traffic Site पर किया जाता है और यह बड़ी अच्छी कमाई देती है। यह एक प्रीमियम Add Network Platform है, इसके अंदर Bot Traffic, Downloading Website, Adult Content की वैबसाइट पर अप्रूव नहीं मिलता है।

MGid आपको अलग अलग in article, under article, Sidebar, Header, Mobile Ads, IAB Banner तथा In-Content impact Ad Place करने के ऑप्शन मिलते है जो काफी काम के है।

Taboola Ads के इस्तेमाल से

अगर आपके पास में ऐसा ब्लॉग है जिस पर लाखों का ट्रेफिक है तो आप Taboola Ads का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर सकते है। Taboola एक बहुत बड़ा Advertisement Platform है जो बड़ी बड़ी न्यूज़ वैबसाइट पर अपनी Advertisement लगाती है।

आप जिन भी बड़ी न्यूज़ वैबसाइट को जानते है उनपर जो ads लगी हुई होती है वो सब taboola की ही होती है। Taboola का Approve लेने के लिए आपके ब्लॉग पर हर महीने कम से कम पाँच लाख का ट्रेफिक होना जरूरी है।

अगर आपके ब्लॉग पर 5 Lakhs से ज्यादा Visitor आते है तो आप Taboola का अप्रूव ले सकते है। Taboola से आप अपने ब्लॉग के ट्रेफिक के आस पास कमाई कर सकते है। अगर आपके ब्लॉग पर पाँच लाख ट्रेफिक है तो आप Taboola की Ads से पाँच लाख की कमाई महीने में आराम से कर सकते है।

गेस्ट पोस्ट करके ब्लॉगिंग से कमाएं

अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक नहीं है और आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल कर रहें है? तो आप इसके साथ में अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट पब्लिश करके कमाई कर सकते है।

गेस्ट पोस्ट के अंदर आपको किसी कंपनी यां ब्लॉग की तरफ से कंटैंट मिलता है। आपको उस कंटैंट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है जिसके लिए आपको एक अच्छी Amount मिलती है।

इसके लिए Adsy जैसे बहुत सारे प्लैटफ़ार्म है, जिन पर आप अपने ब्लॉग को रजिस्टर करके अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट ले सकते है। इसमें आपके ब्लॉग की अथॉरिटी और ट्रेफिक के आधार पर गेस्ट पोस्ट और उसका प्राइस मिलता है।

आपके ब्लॉग पर महीने का 8 से 10 हजार तक का ट्रेफिक है तो भी आप एक गेस्ट पोस्ट पब्लिश करने के बदले में 25 से 30 डॉलर चार्ज कर सकते है।

आप अपने ब्लॉग पर महीने में 2 से 3 गेस्ट पोस्ट पब्लिश कर सकते है, इससे ज्यादा गेस्ट पोस्ट पब्लिश नहीं करनी चाहिए। आपके ब्लॉग की जैसे जैसे अथॉरिटी बढ़ती है और ट्रेफिक बढ़ता है आप अपने ब्लॉग की गेस्ट पोस्ट का प्राइस बढ़ा सकते है।

Guest Post एक बढ़िया तरीका है जिसमें आप बिना किसी Advertisement के अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

बैकलिंक देकर ब्लॉग से कमाई करें

आप ब्लॉगर है तो आपको Backlink का क्या महत्व है, इसका पता ही होगा। इसके अंदर आपने अपनी वैबसाइट के अंदर किसी आर्टिक्ल के अंदर किसी दूसरी वैबसाइट यां प्लैटफ़ार्म को लिंक देना होता है।

अपनी वैबसाइट पर आपको लिंक देने के बदले में अच्छी Amount मिल जाती है। आज के समय में नॉर्मल ट्रेफिक वाले हिन्दी ब्लॉग पर बैकलिंक देने के लिए 50 से 60 डॉलर तक का चार्ज किया जाता है।

एप्प रेफरल से कमाएं

प्ले स्टोर पर ऐसे अनेक एप्प है, जिनहे आप अपने लिंक से डाउनलोड करवाते है तो आपको उसका कमिशन दिया जाता है। आप ऐसे App का अपने ब्लॉग पर रेफरल लिंक की मदद से शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है।

स्टॉक मार्केट से जुड़े एप्प आपको एक रेफरल अकाउंट क्रिएट करवाने के बदले में 200 से 300 रुपए देता है। आप ऐसे आर्टिक्ल लिखकर अपने ब्लॉग पर डाल सकते है और उन आर्टिक्ल में अपना रेफरल लिंक डाल सकते है।

आपके ब्लॉग पर आने वाला ट्रेफिक आपके रेफरल लिंक से जाकर अकाउंट क्रिएट करते है तो उसका कमीशन आपके अकाउंट में क्रिएट होता रहेगा। आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रेफिक आएगा आपको उतनी ही उस कमाई होगी।

Review Post लिखकर ब्लॉग से कमाएं

आपका ब्लॉग किसी प्रॉडक्ट से जुड़ी इन्फॉर्मेशन शेयर करने वाला है तो आप प्रॉडक्ट के रिवियू लिखकर अच्छी कमाई कर सकते है। टेक कैटेगरी के ब्लॉग के लिए बहुत सारी कंपनी अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप यान किसी अन्य Gadgets के बारे में एक रिवियू लिखकर डालने के बदले अच्छे पैसे देती है।

इसके अलावा आप टॉप 10 वाली लिस्ट तैयार कर सकते है, जिसके अंदर अलग अलग कंपनी के प्रॉडक्ट का रिवियू करके डाल सकते है। बहुत सी कंपनी अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग के लिए रिवियू लिखने के लिए अच्छा पैसा देती है।

Affiliate marketing से

Affiliate Marketing के अंदर हम किसी प्रॉडक्ट को टार्गेट करके उस पर आर्टिक्ल लिखते है और उसे Buy करने के लिए अपना affiliate link देते है। अगर कोई हमारे Affiliate link से उस प्रॉडक्ट को करीदता है तो इसका कुछ कमिशन आपको मिलता है।

Amazon Affiliate और Commission Junction किसी भी ब्लॉग के लिए Affiliate से कमाने के बढ़िया सोर्स है। जो आपको 7 से 8 प्रतिशत तक कमीशन देते है। इसके अलावा भी आप होस्टिंग, टूल्स, सॉफ्टवेयर की भी Affiliate Marketing करके अच्छी कमाई कर सकते है।

कोर्स और ई-बूक से कमाएं

आपका ब्लॉग किसी स्पेशल एक कैटेगरी पर है तो आप उससे जुड़ी चीजें लोगों को सीखकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप अपना कोई कोर्स निकालकर सेल कर सकते है यां फिर आप ई बुक भी अपने ब्लॉग पर बेचकर कमाई कर सकते है।

आपका ब्लॉग कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है, तो आप कंप्यूटर का कोई कोर्स तैयार करके यां कंप्यूटर की कोई पीडीएफ़ ई बूक तैयार करके बेच सकते है।

निष्कर्ष –

दोस्तो मैंने यहाँ पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के दस सबसे बढ़िया तरीके बताएं है। आप इन 10 तरीकों का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आपका भी ब्लॉग है और आप गूगल एडसेंस के अलावा भी और काफी सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है। आपको आर्टिक्ल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें।

पवन सिंह शेखावत
पवन सिंह शेखावत

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम पवन सिंह है, मैंने कंप्यूटर साइन्स के अंदर अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की है। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर के बारे में जानने की काफी ज्यादा दिलचस्पी है, जिस कारण मैंने इस ब्लॉग को बनाया है जिसमें आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको मेरे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें।

Articles: 26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *