नमस्कार दोस्तो, जब भी हम किसी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते है यां किसी ऑनलाइन काम के लिए फोटो अपलोड करनी होती है। तो वहाँ आपने देखा होगा की ज़्यादातर फोटो को 50 KB तक के साइज़ की ही अपलोड कर सकते है। ऐसे में हमारेस्मार्टफोन से क्लिक की हुई फोटो यां स्कैन की हुई फोटो का साइज़ काफी बड़ा होता है।
तो इन बड़े साइज़ की फोटो को आप अपने मोबाइल से 50 KB ka Photo kaise banaye इसके बारे में बताएँगे। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी बड़ी से भी बड़ी साइज़ की फोटो को 50 KB तक में Compress कर पाएंगे। हम आपको ऐसी वैबसाइट के बारे में बताएँगे जहां फोटो compress होने के बाद फोटो की क्वालिटी भी ज्यादा खराब नहीं होती है।
पढ़ें : कंप्यूटर यां लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं
Mobile से 50 KB का फोटो कैसे बनाए
इंटरनेट पर काफी सारी वैबसाइट और एप्प है जो फोटो को compress करने का काम करते है। परंतु ज्यादातर वैबसाइट और एप्प फोटो का साइज़ तो compress कर देते है परंतु फोटो की क्वालिटी खराब कर देते है।
ऐसे में 2 वैबसाइट है जहां से आप अच्छी क्वालिटी के अंदर भी फोटो को 50 KB तक में Compress कर सकते है।
पढ़ें : मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें
11ZON के Image Compressor से
इस वैबसाइट के अंदर आप अपनी फोटो को अपने हिसाब से compress कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले आपको 11ZON Image Compressor की Official Website पर चले जाना है।
Step 2: यहाँ आपने Select Image वाल बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल की Gallery से उस फोटो को सिलैक्ट करना है जिसका Size आप Reduce करना चाहते है।
Step 3: इसके बाद आप फोटो को किस Level तक Compress करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लें। इसके बाद आप Compress के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे उस फोटो के नीचे उसके Compress होने के बाद क्या Size होगा वह दिख जाएगा।
Step 4: अगर साइज़ 50 KB से ज्यादा है तो आप Compress Level को बढ़ाकर दुबारा compress button पर क्लिक कर दें। 50 kb से कम Size की फोटो बनने के बाद उसे Download Button पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन फोटो को 50 KB में बना सकते है, और इसका इस्तेमाल किसी भी फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन कर सकते है।
पढ़ें : मोबाइल से फोटो एडिट करने वाले एप्प – 10 फ्री आंड्रोइड एप्प
Image Resizer Website से
Imageresizer.com भी एक बेहतरीन वैबसाइट है, जहां से आप किसी भी फोटो का ऑनलाइन साइज़ Reduce कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले आप किसी भी Browser में Imageresizer.com सर्च करके इसकी वैबसाइट पर जाएँ।
Step 2: वैबसाइट पर आपने जिस भी Image का साइज़ कम करना है उसे अपने मोबाइल से अपलोड कर देना है।
Step 3: फोटो के अपलोड होने के बाद आपने compression settings में जाकर Max File Size (KB) वाला सिलैक्ट करके उसमें 50 KB का साइज़ डाल देना है।
Step 4: इसके बाद में आपके सामने Compress हुई Image का Overview और उसका Size कम होकर कितना हो गया है, इसकी डिटेल्स आ जाएगी। अगर साइज़ ज्यादा है तो आप Compress % को ओर बढ़ाएँगे तो साइज़ और कम हो जाएगा।
जिसके बाद आप इस 50 KB से भी कम साइज़ में बनी फोटो को डाउनलोड करके कहीं पर इस्तेमाल कर सकते है।
पढ़ें : Programming Language क्या है इसका इतिहास और प्रकार
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपको यहाँ दो सबसे पॉपुलर वैबसाइट से 50 kb photo kaise banaye इसके बारे में बता दिया है। इसके अलावा भी अनेक वैबसाइट जैसे Compressnow, iLoveIMG, TinyPNG, Optimizilla है, जहां आप अपनी फोटो के साइज़ को घटा सकते है। परंतु उन वैबसाइट में आपको customize size करने का ऑप्शन नहीं मिल पाता है।
अगर आपको भी कभी अपनी Image के Size को 50 KB तक करने की जरूरत होगी, तो आप इन वैबसाइट की मदद से बड़ी आसानी से फ्री में साइज़ को compress कर पाएंगे।